अगर आप MICROSOFT EXCEL में डायनामिक लिस्ट बनाना चाहते है तो निचे दिए गए फॉलो करे |
१) सबसे पहले EXCEL में INDEX FORMULA और MATCH FORMULA आपको आना चाहिए इन दो फार्मूला की मदत से आप डायनामिक लिस्ट बना सकते है |
२) ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में E2 CELL में डाटा वेलिडेशन से ड्राप डाउन लिस्ट तैयार करे वो लिस्ट रौ हेडिंग्स होगी याने CRICKET, FOOTBALL, KABBADI की होगी
३) फिर E3 CELL में ये फार्मूला टाइप कीजिये : =INDEX($A$2:$C$7,0,MATCH($E$2,$A$2:$C$2,0)) और एंटर प्रेस करके रिजल्ट देखिये ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिया गया वीडियो देख सकते है और प्रॅक्टीस फाइल भी डाउनलोड कर सकते है |