Instruction
१ ) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पुरे कोर्स की 1 GB की एक फाइल लेसन १ में दियी है उसे डाउनलोड कीजियेगा |
२) उसके निचे ही उस फाइल ओपन करने के लिए लेसन १ में ही सॉफ्टवेयर दिया है उसे भी डाउनलोड कीजिये और इनस्टॉल कीजिये |
३) आपने जो ईमेल ID REGISTER करते समय दिया है उसपे हम आपके कोर्स चालू करने के लिए LICENCE की भेजेंगे |
४) COURSEPE READY E-PENDRIVE उस सॉफ्टवेयर को ओपन करेने के बाद पहले टैब में 1 GB फाइल (डाउनलोड कियी हुई कोर्स फाइल ) सेलेक्ट करे |
५) नेक्स्ट तब में लाइसेंस एंटर करके कोर्स एक्टिवटे करे और फिर तीसरा टैब डिस्प्ले होगा – और ओपन कोर्स बटन उस टैब में होगा |
६) ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दिया गया वीडियो देखे | और टेक्निकल सपोर्ट के लिए हमारी टेक्निकल सपोर्ट टीम से बात करे |
कांटेक्ट नंबर +91 85915 97259 Note : ये कोर्स आप बस कंप्यूटर में ही डाउनलोड करके देख सकते है |
About Course : ( कोर्स के बारे में )
इस कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पूरे कोर्स के वीडियोस है, वर्ड के हर एक टॅब डिटेल में एक्सप्लेन किया है | वर्ड के होम के सारे ऑप्शन से लेकर वर्ड के व्यू टैब तक के सारे ऑप्शन को एक्सप्लेन किया है | वर्ड में आपको ऑप्शन सेटिंग्स भी सिखने मिलेगी और साथ में निचे कुछ IMP पॉइंट है जो आप सीखोगे |
१) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइम टेबल कैसे बनाते है ? और टेबल डिज़ाइन कैसे करते है ?
२) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लेटर कैसे बनाते है ?
३) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक्सेल का डाटा पुल्ल करके मेल मर्ज कैसे करते है ?
४) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में चार्ट्स और सेप्स कैसे ड्रा करते है ? पिक्चर इन्सर्ट करके फॉर्मेट कैसे करते है?
५) अपना रिज्यूमे याने बायो डाटा कैसे बनाएंगे और बुक का कवर पेज कैसे बनाते है ?
६) माइक्रोसॉफ्ट प्रोफेशनल ID CARD कैसे बनाये ?
७) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कैसे डिज़ाइन करे ?
८) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रोफेशनल विजिटिंग कार्ड भी बनाना सीखे |